मिशन इंद्रधनुष के पहले चरण का आगाज

मिशन इंद्रधनुष के पहले चरण का आगाज- डीएम ने नगर पालिका में विधिवत रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ- स्कूली बच्चों ने रैली निकाली, जादू के जरिए अभिभावकों को किया जागरूकसम्भल/संभल। मिशन इंद्रधनुष के पहले चरण का आगाज हो गया। डीएम ने विधिवत फीता काटकर अभियान का आगाज किया। स्कूली बच्चों ने रेली निकाली और जादूगर ने शो दिखाकर जागरूकता का संदेश दिया। सोमवार को डीएम मनीष बंसल ने बहजोई नगर पालिका में फीता काटकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने लक्षित सभी बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर काॅलेज के बच्चों ने बैंड बाजों के साथ रैली निकाली। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों ने नारे लगाकर अभिभावकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। कोर पीसीआई संस्था की ओर से खुशी एक्सप्रेस को भी डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेयरमैन राजेश शंकर राजू ने बच्चों को जलपान कराया। यहां एसीएमओ डाॅ. पंकज विश्नोई, डाॅ. संतोष कुमार, डाॅ. विरास यादव, डीपीएम संजीव राठौर, डाॅ. दानिश, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, महेश गौतम, कपिल कुमार, मु. जावेद, निसार खान, लवली सक्सेना, सर्वेश कुमारी, नीतिका मिततल, संजय कुमार, रामसिंह, अभिमन्यु गुप्ता, सीपी सिंह मौजूद रहे। अभियान में विभिन्न विभागों, वर्गों, प्राइवेट चिकित्सक, धर्मगुरुओं का सहयोग लिया जा रहा है। उधर, संभल में एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने कोर पीसीआई संस्था की ओर से संचालित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जादूगर अंगारा ने जगह-जगह शो के जरिए जागरूकता का संदेश दिया। सीएचसी प्रभारी डाॅ. अरोरा, डाॅ. नीरज शर्मा ने क्षेत्र में भ्रमण कर अभियान का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *